जयपुर में मिली हार का बदला लेना चाहेगी मुंबई
वाटसन व पोलार्ड के बीच होगा जबरदस्त मुकाबला
मुंबई : सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हार की कगार पर पहुंच कर जीत दर्ज करने वाली मुंबई इंडियंस बुधवार को बराबरी के आइपीएल मुकाबले में राजस्थान रायल्स से खेलेगी. हैदराबाद को हराकर मुंबई ने वानखेडे स्टेडियम पर अपना जीत का सिलसिला जारी रखा है. अंकतालिका में शीर्ष पर काबिज मुंबई और आत्मविश्वास से ओतप्रोत राजस्थान की यह टक्कर दर्शकों के लिए यादगार होगी. यह मैच जीतने से मुंबई न सिर्फ प्लेआफ में जगह बना लेगी, बल्कि शीर्ष दो टीमों में उसका शामिल रहना भी तय होगा.
मुंबई के हरफनमौला कीरोन पोलॉर्ड ने हैदराबाद के खिलाफ आखिरी चार ओवर में मैच का पासा पलटकर राजस्थान के लिए खतरे की घंटी बजा दी होगी. राजस्थान अपने मैदान पर आठों मैच जीतकर पूरे आत्मविश्वास के साथ यहां आया है. जयपुर में 17 अप्रैल को दोनों टीमों के बीच हुए मुकाबले में मुंबई जीत के लिए 180 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 18.2 ओवर में 92 रन पर आउट हो गयी थी. राजस्थान रायल्स के मुंबइया बल्लेबाज अजिंक्य रहाणो ने 54 गेंद में नाबाद 68 रन बनाये थे. राजस्थान की तरह ही मुंबई ने अपने मैदान पर सात मैच जीते हैं. मुंबई के लिए अच्छी बात पोलॉर्ड का फार्म में लौटना है जिसने 15 रन प्रति ओवर से लक्ष्य हासिल करके जीत दिलायी.
सचिन चोटिल
मुंबई को अधिकांश मैचों में सचिन व ड्वेन स्मिथ से अच्छी शुरुआत मिली है, लेकिन चिंता की बात सोमवार को सचिन का रिटायर्ड हर्ट होना है जो 38 रन बनाकर हथेली में दर्द के कारण पवेलियन लौट गये थे. पिछले कुछ मैचों में स्मिथ का फॉर्म खराब होना भी चिंता का सबब है. अब देखना यह है कि खराब फॉर्म के कारण कुछ मैचों में बाहर रहे पोंटिंग इस मैच में लौटते हैं या नहीं. दिनेश कार्तिक (14 मैचों में 435 रन) और कप्तान रोहित शर्मा (457 रन) शानदार फॉर्म में है. रोहित ने 54 की औसत से चार अर्धशतक समेत ये रन बनाये हैं. अंबाती रायडू हालांकि अभी तक सिर्फ 163 रन बना सके हैं. मुंबई के गेंदबाज भी बेहतरीन फॉर्म में है.
मिशेल जॉनसन 20 और लसिथ मलिंगा 13 विकेट ले चुके हैं, जबकि हरभजन सिंह और प्रज्ञान ओझा क्रमश: 17 और 14 विकेट चटका चुके हैं.
रहाणो घरेलू मैदान पर खेलेंगे
राजस्थान के लिए ट्रंपकार्ड शेन वाटसन साबित हुए हैं, जिन्होंने 12 मैचों में 483 रन बनाने के अलावा आठ विकेट भी लिये हैं. वाटसन और पोलॉर्ड के मुकाबले में देखना यह है कि कौन भारी पड़ता है. अजिंक्य रहाणो अपने रणजी मैदान पर अच्छी पारी खेलना चाहेंगे जो अब तक 14 मैचों में 433 रन बना चुके हैं. कप्तान राहुल द्रविड़ ने 14 मैचों में 387 रन बनाये हैं. सरप्राइज पैकेज स्टुअर्ट बिन्नी रहे हैं जिन्होंने 219 रन बनाने के अलावा पांच विकेट लिये हैं. जेम्स फॉक्नर 19 और केवोन कूपर 16 विकेट ले चुके हैं.