नयी दिल्ली : अपना अंतिम टेस्ट खेल रहे सचिन तेंदुलकर के देशव्यापी खुमार से आज यहां प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह एवं उनके ब्रिटिश समकक्ष डेविड कैमरून की बैठक भी अछूती नहीं रही. दोनों नेताओं के बीच भेंट के दौरान तेंदुलकर और अंतरराष्ट्रीय क्रिक्रेट से उनके संन्यास लेने का विषय उठा और दोनों ने इस क्रिक्रेट हस्ती की भूरि भूरि प्रशंसा की.
यह चर्चा ऐसे दिन हुई जब सचिन मुम्बई में अपना अंतिम टेस्ट मैच खेल रहे थे. सूत्रों के अनुसार यह विषय उठाने वाले कैमरून ने कहा कि उनके पास एक बैट है जिस पर सचिन का हस्ताक्षर है. उन्होंने उसे बहुमूल्य खजाना बताया.
सूत्रों के मुताबिक सिंह ने कैमरून को बताया कि तेंदुलकर भारतीय संसद के उपरी सदन के सदस्य हैं और वहां उनके सहयोगी उन्हें अधिक देखना पसंद कर सकते हैं. कैमरून कोलंबो जाने के रास्ते में कल रात यहां पहुंचे थे. वह वहां राष्ट्रमंडल देशों के प्रमुखों के सम्मेलन में हिस्सा लेने जा रहे हैं.