14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अफ्रीका ने पाक को 28 रनों से हराया, श्रृंखला पर कब्‍जा

अबु धाबी : डेल स्टेन के करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी और सलामी बल्लेबाज क्विंटन डि काक के पहले शतक की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने चौथे एकदिवसीय मैच में यहां पाकिस्तान को 28 रन से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला में 3.1 की निर्णायक बढ़त बना ली. स्टेन ने 25 रन देकर पांच विकेट हासिल […]

अबु धाबी : डेल स्टेन के करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी और सलामी बल्लेबाज क्विंटन डि काक के पहले शतक की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने चौथे एकदिवसीय मैच में यहां पाकिस्तान को 28 रन से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला में 3.1 की निर्णायक बढ़त बना ली.

स्टेन ने 25 रन देकर पांच विकेट हासिल किए और इस दौरान 47वें ओवर में उमर अकमल (22), कप्तान मिसबाह उल हक (65) और सईद अजमल (00) के विकेट चटकाए जिससे पांच विकेट पर 228 रन बनाकर अच्छी स्थिति में दिख रही पाकिस्तान की टीम 49.2 ओवर में 238 रन पर ढ़ेर हो गई. इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने सलामी बल्लेबाज डि काक के 112 रन की मदद से पांच विकेट पर 266 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया था.

मिसबाह और उमर जब क्रीज पर थे तब पाकिस्तान को पांच ओवर में 41 रन की दरकार थी और उसकी जीत लगभग तय लग रही थी लेकिन स्टेन ने अपने वनडे करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करते हुए उससे जीत छीन ली. इससे पहले स्टेन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2011 में नागपुर में भारत के खिलाफ 50 रन पर पांच विकेट था.

मिसबाह और शोएब मकसूद (56) ने चौथे विकेट के लिए 88 रन जोड़कर पाकिस्तान को जीत की राह दिखाई लेकिन स्टेन ने 37वें ओवर में मकसूद को आउट करके अपनी टीम को जोरदार वापसी दिलाई.

इसके बाद मिसबाह जब पवेलियन लौटे तो पाकिस्तान की रही सही उम्मीद भी टूट गई. मिसबाह ने 76 गेंद में चार चौके और एक छक्का मारा. इससे पहले दक्षिण अफ्रीका की पारी का आकर्षण डि काक की पारी रही. बायें हाथ के इस बल्लेबाज ने दो रन के निजी स्कोर पर सोहेल तनवीर की गेंद पर स्लिप में मोहम्मद हफीज के हाथों मिले जीवनदान का पूरा फायदा उठाया. उन्होंने 135 गेंद में नौ चौकों और एक छक्के की मदद से 112 रन बनाए.

डि काक ने तेज गेंदबाज मोहम्मद इरफान पर लांग आन पर छक्का जड़कर 127 गेंद में शतक पूरा किया. उन्होंने हाशिम अमला (46) के साथ पहले विकेट के लिए 87 जबकि डिविलियर्स के साथ तीसरे विकेट के लिए 69 रन की साझेदारी की. कप्तान डिविलियर्स ने 40 गेंद में 30 रन बनाए.

डि काक और डिविलियर्स दोनों को तेज गेंदबाज जुनैद खान ने आउट किया. जुनैद ने 42 रन देकर दो विकेट चटकाए. रेयान मैकलारेन (28) और जीन पाल डुमिनी (25) ने छठे विकेट के लिए तेजी से 52 रन की अटूट साझेदारी करके टीम का स्कोर 250 रन के पार पहुंचाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें