13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विदाई के शोर के बीच शांत तेंदुलकर ने ईडन पर किया अभ्यास

कोलकाता : विदाई टेस्ट श्रृंखला को लेकर बनी हाइप के बीच सचिन तेंदुलकर ने ईडन गार्डन्स पर होने वाले अपने 199वें टेस्ट मैच से पूर्व आज यहां जब अपने पहले अभ्यास सत्र के लिये आये तो काफी शांत दिख रहे थे. नेट्स पर उनके अभ्यास में कुछ भी खास नहीं था और उन्होंने कुल 52 […]

कोलकाता : विदाई टेस्ट श्रृंखला को लेकर बनी हाइप के बीच सचिन तेंदुलकर ने ईडन गार्डन्स पर होने वाले अपने 199वें टेस्ट मैच से पूर्व आज यहां जब अपने पहले अभ्यास सत्र के लिये आये तो काफी शांत दिख रहे थे. नेट्स पर उनके अभ्यास में कुछ भी खास नहीं था और उन्होंने कुल 52 मिनट तक बल्लेबाजी का अभ्यास किया.तेंदुलकर ने आज सुबह दस बजकर 30 मिनट पर जैसे ही ईडन गार्डन्स में प्रवेश किया उन पर पुष्पवर्षा की गयी.

Undefined
विदाई के शोर के बीच शांत तेंदुलकर ने ईडन पर किया अभ्यास 6

यह स्टार बल्लेबाज मैदान पर उतरा और उन्होंने कोच डंकन फ्लैचर के साथ लंबी बातचीत की. तेंदुलकर ने पैड पहनकर अपनी बारी का पूरे धैर्य के साथ इंतजार किया क्योंकि मुरली विजय और शिखर धवन तेज और स्पिन गेंदबाजों के लिये बनी दोनों पिचों पर अभ्यास कर रहे थे.

Undefined
विदाई के शोर के बीच शांत तेंदुलकर ने ईडन पर किया अभ्यास 7



आखिर में तेंदुलकर की बारी आयी. उन्होंने दस मिनट तक तेज गेंदबाजी वाले विकेट पर अभ्यास किया. उन्हें भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, इशांत शर्मा और उमेश यादव के अलावा स्थानीय गेंदबाजों ने गेंदबाजी की. तेंदुलकर ने बगल वाली नेट पर प्रज्ञान ओझा, रविचंद्रन अश्विन और विजय की गेंदों के सामने अधिक अभ्यास किया. इसके बाद उन्होंने विकेट को देखा और फिर थ्रोडाउन के अभ्यास के लिये फिर से नेट्स पर चले गये. उन्होंने कैचिंग के अभ्यास के साथ सत्र का अंत किया.

Undefined
विदाई के शोर के बीच शांत तेंदुलकर ने ईडन पर किया अभ्यास 8

इस ढाई घंटे के अभ्यास सत्र की अन्य विशेषता कोच फ्लैचर का धवन के साथ बिताया गया समय रहा जो आधे घंटे से अधिक समय तक चला. ऐसा लग रहा था कि फ्लैचर उन्हें बल्लेबाजी की बारीकियों से अवगत करा रहे थे और धवन चुपचाप उनकी बात सुन रहे थे.

Undefined
विदाई के शोर के बीच शांत तेंदुलकर ने ईडन पर किया अभ्यास 9

बंगाल क्रिकेट संघ (कैब)ने तेंदुलकर के शानदार स्वागत की तैयारियां कर रखी थी. इस 40 वर्षीय स्टार बल्लेबाज ने जैसे ही टीम बस से बाहर कदम रखा तो उनकी नजर अपनी पांच फुट चार इंच लंबी प्रतिमा पर पड़ी.आस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन की तेंदुलकर को लेकर की गयी टिप्पणी ‘‘मैंने भगवान देखा है. वह भारत की तरफ से चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिये आता है. ’’ भारतीय ड्रेसिंग रुम के उपर प्रमुखता से प्रदर्शित किया गया है.

Undefined
विदाई के शोर के बीच शांत तेंदुलकर ने ईडन पर किया अभ्यास 10

इसके अलावा दरवाजे के करीब वैक्स की प्रतिमा लगायी गयी है. यह प्रतिमा मैडम तुसांद जैसे बेहतरीन नहीं हो लेकिन तेंदुलकर अभ्यास सत्र के बाद कुछ समय के लिये इसके करीब खड़े हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें