मियामी (फ्लोरिडा) : वेस्टइंडीज के बल्लेबाज मालरेन सैमुअल्स ने अगले महीने से महेंद्र सिंह धौनी की टीम के खिलाफ होने वाली टेस्ट और वनडे श्रृंखला से पहले कहा कि भारत उनके लिये भाग्यशाली रहा है.
सैमुअल्स ने जमैकन ग्लीनर से कहा, टीम के लिये भारत में जीत दर्ज करने की कोशिश करना काफी अहम है. भारत में जीतना कभी भी आसान नहीं है, लेकिन पिछले कुछ वर्षों में मैंने काफी लक्ष्य बनाये हैं और उन्हें हासिल किया है.
कुछ योजना के मुताबिक नहीं रहे लेकिन जैसा कि आप जानते हो, मैंने अपना पहला शतक भारत में ही लगाया और अन्य दो दौरों पर मैंने काफी रन जुटाये इसलिये आप इसे मेरा पसंदीदा मैदान कह सकते हैं. वेस्टइंडीज के वर्ष के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी सैमुअल्स ने 2002 में अपना पहला शतक लगाकर टीम को कोलकाता में तीसरा टेस्ट ड्रा कराने में मदद की थी.