13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच के टिकटों की कालाबाजारी कर रहे 10 लोग गिरफ्तार

इंदौर : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जारी एक दिवसीय सीरीज के दूसरे मैच के टिकटों की कालाबाजारी के आरोप में पुलिस ने यहां 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) विनयप्रकाश पॉल ने आज बताया कि पुलिस की अपराध शाखा ने पिछले 24 घंटों के दौरान मुखबिरों की सूचना पर […]

इंदौर : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जारी एक दिवसीय सीरीज के दूसरे मैच के टिकटों की कालाबाजारी के आरोप में पुलिस ने यहां 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) विनयप्रकाश पॉल ने आज बताया कि पुलिस की अपराध शाखा ने पिछले 24 घंटों के दौरान मुखबिरों की सूचना पर शहर के अलग-अलग क्षेत्रों से आठ लोगों को गिरफ्तार किया.

ये लोग भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच स्थानीय होलकर स्टेडियम में आज आयोजित मैच के टिकट इनकी वास्तविक कीमत से कहीं ऊंचे दामों पर बेच रहे थे. उन्होंने बताया कि आरोपियों के कब्जे से 300 से 3,000 रुपये की वास्तविक कीमत वाले करीब 40 टिकट बरामद किये गये. पुलिस के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि भारत..दक्षिण अफ्रीका मैच के टिकटों की कालाबाजारी कर रहे दो बदमाशों को कल देर रात लसूडिया इलाके में गिरफ्तार किया गया. इनके कब्जे से अलग-अलग कीमत वाले पांच टिकट बरामद किये गये. उन्होंने बताया कि पुलिस एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच के टिकटों की बिक्री में गड़बड़ी और इनकी कालाबाजारी की विस्तृत जांच कर रही है.

इस बीच, मध्यप्रदेश क्रिकेट संगठन (एमपीसीए) के चेयरमैन ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस सिलसिले में संवाददाताओं के सवालों पर कहा कि मैच के टिकटों की उपलब्ध संख्या के मुकाबले इनकी मांग बेहद ज्यादा थी. अगर टिकट बिक्री में कोई गड़बड़ी मिली, तो एमपीसीए की ओर से जांच कर उचित कदम उठाये जायेंगे. भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय द्वारा भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच के टिकटों को लेकर एमपीसीए पर अंगुली उठाये जाने के बारे में पूछे जाने पर सिंधिया ने कहा, ‘खेल के क्षेत्र में राजनीति नहीं लायी जानी चाहिए.

लेकिन राजनीति के क्षेत्र में खेल भावना होनी जरुरी है.’ विजयवर्गीय ने अपने ट्विटर और फेसबुक अकाउंट पर 12 अक्तूबर को पोस्ट संदेश में कहा था, ‘जब भी इंदौर में क्रिकेट मैच हुआ है, मैंने स्टेडियम में कार्यकताओं के साथ ही मैच देखा है. इस बार एमपीसीए ने भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच के टिकट देने में असमर्थता व्यक्त की है. मैं सभी कार्यकर्ताओं से क्षमाप्रार्थी हूं. ‘

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें