मोहाली: कुछ खिलाड़ियों के लचर प्रदर्शन के बावजूद भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने उनका समर्थन करते हुए कहा कि लगातार बदलाव लंबे समय में टीम को नुकसान पहुंचा सकते हैं.
धौनी ने कल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय मैच में चार विकेट की हार के बाद कहा, ‘‘यह अनुचित है कि जब आप अचानक एक या दो मैच हार जाते हो तो आप चाहते हो कि अंतिम एकादश में में शामिल गेंदबाज को हटा दिया जाए. आप यह कहकर उसे बाहर करना चाहते हो कि वह अच्छा नहीं है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘उनके साथ बने रहना अहम है जिससे कि उन्हें अनुभव हासिल हो सके क्योंकि वे टीम का हिस्सा हैं.
वे सबसे प्रतिभावान खिलाड़ी हैं और उनका समर्थन किया जाना चाहिए.’’ उन्होंने कहा, ‘‘अगर आप प्रदर्शन को देखो को आपको पूरी टीम को बदलना पड़ सकता है. कुछ बल्लेबाज हैं जिन्होंने रन नहीं बनाए हैं. कुछ ऐसे गेंदबाज भी हैं जिन्होंने काफी रन दिए हैं.’’ धौनी ने साफ किया कि टीम के चयन के मामले में वह सिर्फ चयनकर्ताओं से बात करेंगे और प्रेस कांफ्रेंस में कुछ नहीं बोलेंगे.