राजकोट : सौराष्ट्र क्रिकेट संघ (एससीए) ने आज पटेलों के लिये आरक्षण की मांग कर रहे हार्दिक पटेल और उनके सहयोगियों से भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 18 अक्तूबर को यहां होने वाले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के दौरान विरोध प्रदर्शन नहीं करने की अपील की.
एससीए के सचिव निरंजन शाह ने आज यहां खंडेरी गांव स्थित स्टेडियम में संवाददाता सम्मेलन के दौरान यह अपील की. शाह ने कहा, ‘‘यह एससीए ही नहीं बल्कि सौराष्ट्र क्षेत्र के सभी क्रिकेट प्रेमी लोगों के लिये बडा मैच है. यह गर्व की बात है कि हम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच की मेजबानी कर रहे हैं. ” उन्होंने कहा, ‘‘मैच का विश्व भर में प्रसारण किया जाएगा और हमारी प्राथमिकता यह होनी चाहिए कि यह शांतिपूर्ण माहौला में खेला जाए. मैं हार्दिक पटेल से आग्रह करता हूं कि वह राजकोट वनडे के दौरान विरोध प्रदर्शन नहीं करें.