14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्‍यसभा सांसद बनना चाहते हैं वीरेंद्र सहवाग

लखनऊ : टीम इंडिया के धमाकेदार ऑपनर और मुलतान के सुलतान के नाम से मशहूर वीरेंद्र सहवाग राजनीति में अपनी नयी पारी की शुरुआत करने की तैयारी कर रहे हैं. लखनऊ में एक कार्यक्रम के दौरान वीरु ने इसकी इच्‍छा जाहीर की. टीम इंडिया से लंबे समय से बाहर चल रहे वीरेंद्र सहवाग ने बातचीत […]

लखनऊ : टीम इंडिया के धमाकेदार ऑपनर और मुलतान के सुलतान के नाम से मशहूर वीरेंद्र सहवाग राजनीति में अपनी नयी पारी की शुरुआत करने की तैयारी कर रहे हैं. लखनऊ में एक कार्यक्रम के दौरान वीरु ने इसकी इच्‍छा जाहीर की.

टीम इंडिया से लंबे समय से बाहर चल रहे वीरेंद्र सहवाग ने बातचीत में इच्‍छा जाहीर की कि अगर उन्‍हें मास्‍टर ब्‍लास्‍ट सचिन तेंदुलकर की तरह राज्‍य सभा सांसद के लिए ऑफर मिलता है तो इनकार नहीं करेंगे. उन्‍हें कहा, वह क्रिकेट में कैरियर के बाद राजनीति में भी कैरियर बनाना चाहते हैं.

गौरतलब हो कि वीरेंद्र सहवाग ने कुछ दिन पहले दिल्‍ली रणजी टीम को अलविदा कह दिया. उन्‍होंने ऐसा करने के पीछे तर्क दिया कि उन्‍होंने नये खिलाडियों के लिए टीम छोड़ी है. इधर इसी कार्यक्रम में हिस्‍सा लेने पहुंचे आईपीएल सचिव और कांग्रेस नेता राजीव शुक्‍ला ने कहा, उन्‍होंने टीम इंडिया के तीन खिलाडियों युवराज सिंह,हरभजन सिंहऔर वीरेंद्र सहवाग को राजनीति में नयी पारी की शरुआत करने का न्‍यौता दिया था, लेकिन तीनों ने इसके लिए अभी इनकार कर दिया.
राजीव शुक्‍ला ने गौतम गंभीर और वीरेंद्र सहवाग के बारे में एक अहम टिप्‍पणी की है. उन्‍होंने दोनों खिलाडियों के क्रिकेट कैरियर पर कहा, की दोनों खिलाड़ी चयनकर्ताओं की निगाहों में हैं, भविष्‍य में ये दोनों खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए विकल्‍प हो सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें