बेंगलुरु : कर्नाटक के बल्लेबाज रोबिन उथप्पा ने आज स्वीकार किया कि कुछ गलत फैसलों के कारण वह भारत के हाल के जिंबाब्वे दौरे के दौरान मिले मौके का वह फायदा उठाने में नाकाम रहे लेकिन उन्होंने साथ ही कहा कि वह राष्ट्रीय टीम में वापसी के लिए प्रतिबद्ध हैं.
कर्नाटक प्रीमियर लीग की टीम बीजापुर बुल्स के एक कार्यक्रम से इतर उथप्पा ने संवाददाताओं से कहा, टी20 अच्छा रहा लेकिन दुर्भाग्य से मैं वनडे में मौके का फायदा नहीं उठा पाया’ मैं हालांकि कडी मेहनत कर रहा हूंऔर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करता रहूंगा’ उम्मीद है कि मैं फिर से भारत की तरफ से खेलूंगा.
उथप्पा ने जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन एकदिवसीय मैचों में लचर प्रदर्शन किया लेकिन उन्होंने टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में अच्छा खेल दिखाया’ उन्होंने वनडे में पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए शून्य और तीन रन जबकि तीसरे नंबर पर उतरने पर 31 रन बनाये’ टी20 मैचों में उथप्पा ने 39 और 42 रन की दो उपयोगी पारियां खेली.
सीमित ओवरों में अधिकतर सलामी बल्लेबाज के रूप में खेलने वाले उथप्पा ने कहा कि नंबर पांच पर बल्लेबाजी करना उनके लिए नया अनुभव था.
अब तक 46 वनडे में 25 . 94 की औसत से 934 रन बनाने वाले उथप्पा ने कहा, उस पोजीशन ( नंबर पांच ) पर बल्लेबाजी करना मेरे लिये नया था’ मैं अच्छा प्रदर्शन करने के लिए बेताब था और तब उस मौके पर मैंने कुछ गलत फैसले किये.