राजकोट: ऑस्ट्रेलिया के कप्तान जार्ज बैली ने कहा कि वापसी करने वाले युवराज सिंह की मैच विजेता पारी ने कल यहां भारत के खिलाफ खेले गये बड़े स्कोर वाले एकमात्र टी-20 मैच में अंतर पैदा किया.
बैली ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘युवराज की पारी बेहतरीन थी. उसने बहुत खूबसूरत पारी खेली. उसने जब चाहा तब गेंद सीमा रेखा के पार भेजी. उसने वास्तव में हमारे लिये मुश्किल पैदा की. इसलिए उनकी पारी टर्निंग प्वाइंट रही. ’’ ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 202 रन का लक्ष्य रखा था. एक समय भारत का स्कोर तीन विकेट पर 80 रन था लेकिन युवराज ने 35 गेंद पर 77 रन बनाकर पूरे समीकरण बदल दिये.
हम मैच पर पूरी पकड़ बनाने से एक या दो विकेट दूर थे. उसने हमसे मैच छीन लिया. ’’ बैली से पूछा गया कि उन्हें कब लगा कि मैच उनके हाथ से निकल गया है, उन्होंने कहा, ‘‘जब वह जीत के लिये जरुरी रन रेट नौ या दस रन प्रति ओवर पर ले आये तब मुझे लगा कि वे लक्ष्य हासिल कर सकते हैं. ’’