13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्विटर पर भी छाये सचिन

नयी दिल्ली: मशहूर से लेकर अनजान तक ट्विटर की दुनिया में आज केवल और केवल सचिन तेंदुलकर छाये हुए हैं. जैसे ही यह ‘दिल तोड़ने वाली’ खबर आयी कि तेंदुलकर ने 200वां टेस्ट मैच खेलने के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है, ट्विटर पर उनको लेकर टिप्पणियों की बरसात हो गयी. […]

नयी दिल्ली: मशहूर से लेकर अनजान तक ट्विटर की दुनिया में आज केवल और केवल सचिन तेंदुलकर छाये हुए हैं. जैसे ही यह ‘दिल तोड़ने वाली’ खबर आयी कि तेंदुलकर ने 200वां टेस्ट मैच खेलने के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है, ट्विटर पर उनको लेकर टिप्पणियों की बरसात हो गयी.

क्रिकेट ही नहीं अपने अपने क्षेत्रों की हस्तियों ने भी क्रिकेट के इस अविवादित चैंपियन के लिये कई विशेषणों का उपयोग करके उन्हें सलाम किया. ट्विटर जगत को देखकर लग रहा है कि पिछले 24 वर्षों से भारतीय क्रिकेट की पहचान रहे तेंदुलकर के फैसले ने मानो देश और दुनिया को हिला कर रख दिया.

क्रिकेट के भगवान’ ने कहा अलविदा

इंग्लैंड के बल्लेबाज केविन पीटरसन ने ट्वीट किया, ‘‘सचिन तेंदुलकर, क्रिकेट का अविवादित चैंपियन. सचिन द ग्रेट. ’’ ब्रिटेन के युवा अभिनेता निक होल्ट भी उन सैकड़ों लोगों में शामिल थे जिन्होंने मुंबई के इस स्टार बल्लेबाज को लेकर ट्वीट किया. होल्ट ने ट्वीट किया, ‘‘तेंदुलकर ने घोषणा की कि वह 200वें टेस्ट के बाद संन्यास ले लेंगे. एक देश शोक में डूब गया. ’’ इस 40 वर्षीय महान बल्लेबाज ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अगले महीने अपना 200वां टेस्ट खेलने के बाद संन्यास लेने की घोषणा की है. इस खबर के आते ही खेल प्रेमियों ने सोशल नेटवर्किंग के जरिये अपनी भावनाएं व्यक्त करने में देर नहीं लगायी.

भारतीय तेज गेंदबाज इरफान पठान ने ट्वीट किया, ‘‘उनके साथ नहीं खेल पाने और या भविष्य में उन्हें खेलते हुए नहीं देखने की कल्पना से ही सिहरन पैदा होती है. ’’ इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने लिखा, ‘‘यह सुनकर दुख हुआ कि महानतम बल्लेबाज ने संन्यास लेने का फैसला किया है. सचिन, एक व्यक्ति ने जिसने पूरे देश को प्रेरित किया. ’’ इंग्लैंड के ही पूर्व कप्तान माइकल वान का ट्वीट था, ‘‘महानतम क्रिकेटरों में से एक सचिन संन्यास ले रहे हैं. मेरे नायकों में से एक. उनके खिलाफ खेलने में बहुत मजा आया. ’’ क्रिकेट ऑस्ट्रे लिया ने बयान जारी करके उन्हें निरंतर अच्छा प्रदर्शन करने वाला बल्लेबाज बताया. सीए ने बयान में कहा, ‘‘क्रिकेट में लगातार रन बनाने वाले सचिन तेंदुलकर अगले महीने अपना 200वां टेस्ट मैच खेलने के बाद संन्यास ले लेंगे. ’’

पूर्व भारतीय बल्लेबाज और क्रिकेट विशेषज्ञ संजय मांजरेकर ने कहा, ‘‘मुङो एक विलक्षण बच्चे को महान बनते हुए देखने का मौका मिला. शुभकामनाएं सचिन. ’’ आईपीएल के पूर्व चेयरमैन और प्रतिबंधित बीसीसीआई प्रशासक ललित मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘सचिन के संन्यास की खबर मिली तो मिश्रित अहसास हुआ. सही मायनों में एक उल्लेखनीय व्यक्ति. उन जैसा कोई नहीं है. वह केवल श्रद्धेय नहीं, पूज्यनीय हैं. ’’ आईपीएल सीईओ सुदंर रमन ने कहा, ‘‘महान व्यक्ति को सैल्यूट. भावनाएं व्यक्त करने के लिये शब्द नहीं हैं. खालीपन महसूस कर रहा हूं.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें