दुबई : भारत ने जिंबाब्वे के खिलाफ श्रृंखला में 3-0 से क्लीन स्वीप करने के कारण आईसीसी एकदिवसीय टीम रैंकिंग में अपना दूसरा स्थान बरकरार रखा है. भारत के 115 अंक हैं और वह शीर्ष पर काबिज ऑस्ट्रेलिया से अब भी 14 अंक पीछे है जिसके 129 अंक हैं.
इस बीच बांग्लादेश ने हाल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2-1 से जीत सहित घरेलू सरजमीं पर लगातार श्रृंखलाएं जीतने के कारण आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी 2017 क्वालीफिकेशन का अपना दावा मजबूत कर दिया है. दक्षिण अफ्रीका पर जीत से उसका तालिका में सातवां स्थान भी मजबूत हुआ है.
वनडे की बल्लेबाजी रैंकिंग में विराट कोहली (चौथे), शिखर धवन (सातवें) और महेंद्र सिंह धौनी (नौवें) ने भी अपना अपना स्थान बरकरार रखा है. इस सूची में दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स अब भी शीर्ष पर काबिज हैं. भारत का कोई भी गेंदबाज भले ही वनडे गेंदबाजी तालिका में शीर्ष पर नहीं है लेकिन कुछ ने अच्छी प्रगति की है.
मध्यम गति के गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार चार पायदान चढकर 12वें स्थान पर पहुंच गये हैं. अक्षर पटेल ने 18 पायदान की छलांग लगायी है और वह 47वें स्घ्थान पर काबिज हो गये. मोहित शर्मा भी सात पायदान उपर 51वें स्थान पर पहुंच गये हैं जबकि हरभजन सिंह ने भी आगे बढकर 101वां स्थान हासिल कर लिया है.