रांची: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने टीम इंडिया की चैंपियंस ट्राफी में जीत और इंग्लैंड के खिलाफ जीत पर गीत बनाने वाले युवा गायक और गीतकार रोहन पाठक को यहां सम्मानित करके उनसे आगे भी ऐसी रचनाएं करने का अनुरोध किया.
धोनी ने स्थानीय युवा गायक और गीतकार रोहन को अपने घर आमंत्रित कर मंगलवार को सम्मानित किया.रोहन ने ‘ पीटीआई भाषा’ को बताया कि धोनी न सिर्फ दुनिया के महानतम क्रिकेटर हैं बल्कि वह एक उच्चकोटि के इंसान भी हैं. उन्होंने बताया कि टीम इंडिया के लिए उनके गाये और लिखे गाने ‘ माही की टीम है ये, भारत की शान है ये, जीत का कारवां अब थमेगा नहीं‘ धोनी और उनकी टीम के अन्य सदस्यों ने पहले ही टीवी चैनल्स और वेबसाइट्स पर देख रखा था.
पाठक ने बताया कि धोनी ने उनसे मुलाकात में कहा, ‘ ‘ मैं और टीम के खिलाड़ी आप से मिलना चाहते थे और इसके लिए मेरे गृह नगर रांची से बेहतर क्या जगह हो सकती थी.’ ‘ धोनी ने रोहन के गीत भी सुने भी और उनसे आगे भी टीम इंडिया के लिए और गीत लिखने और गाने का अनुरोध किया.
रोहन ने इससे पहले इस वर्ष जनवरी में इंग्लैंड के खिलाफ एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में भारत की जीत पर धोनी पर भी एक शानदार गीत लिखा था जिसके बोल थे, ‘ ‘ अनहोनी को होनी कर दे, होनी को अनहोनी, क्रिकेट फील्ड पर खड़ा हो जब महेन्द्र सिंह धोनी ‘ ‘ इस गाने में रोहन ने भारत की विश्वकप जीत, इंग्लैंड के खिलाफ जीत और धोनी के कैरियर से जुड़े अनेक बड़े प्रसंगों के विजुअल्स के माध्यम से जोड़ा था.
रोहन ने अपने सम्मान के अवसर पर धोनी को टीम इंडिया और धोनी के लिए लिखे और गाये गये अपने तीन गीतों की सीडी भी भेंट की.पाठक ने बताया कि उन्होंने 2002 में डीएवी स्कूल में राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के द्वारा अपने गीतों की प्रशंसा पर गायन को व्यवसाय के रुप में अपनाया और उसके बाद लगातार आगे ही बढ़ते गये हैं.
धोनी से मिलने और सम्मानित होने के बाद रोहन अपनी खुशी को छिपा नहीं सके और उन्होंने कहा कि जिस तरह से क्रिकेट के इस आइकॉन ने उन्हें सम्मान दिया वह उन्हें जीवन भर याद रहेगा.रोहन यहां पाठक संगीत घराने के प्रसिद्ध संगीतज्ञ राजकुमार पाठक के सुपुत्र हैं और उनके परिवार में अनेक शास्त्रीय संगीत कलाकारों को पद्म पुरस्कार भी प्राप्त हो चुके हैं.