मोहाली: डेरेन ब्रावो की 44 गेंद पर 66 रन की धुआंधार पारी की मदद से त्रिनिदाद एवं टोबैगो ने चैंपियन्स ट्राफी टी20 टूर्नामेंट के ग्रुप बी के मैच में आज यहां आठ विकेट 160 रन बनाये.
बायें हाथ के बल्लेबाज ब्रावो ने शुरु में कुछ संघर्ष करने के बाद अपने कौशल का शानदार नमूना पेश किया तथा अपनी पारी में पांच चौकों के अलावा चार छक्के लगाये. उन्होंने इस बीच इविन लुईस (22) के साथ 49 और जैसन मोहम्मद (19) के साथ 61 रन की उपयोगी साङोदारियां की.
सनराइजर्स की तरफ से डेरेन सैमी, तिसारा परेरा और इशांत शर्मा ने दो दो विकेट लिये. त्रिनिदाद एवं टोबैगो को पहले बल्लेबाजी का न्यौता देने वाले सनराइजर्स को डेल स्टेन ने शानदार शुरुआत दिलायी. उन्होंने मैच की पहली गेंद पर ही लेंडल सिमन्स को विकेटकीपर पार्थिव पटेल के हाथों कैच करा दिया. इसके बाद ब्रावो ने आकर टीम को शुरुआती झटके से उबारा.
लुईस ने स्टेन पर दो चौके जबकि ब्रावो ने इशांत की गेंद लांग पर आन पर छक्का जमाया. उन्होंने इसी गेंदबाज के अगले ओवर में दो चौके लगाये. इशांत ने हालांकि इस ओवर में लुईस को विकेट के पीछे आसान कैच देने के लिये मजबूर किया. लुईस ने 14 गेंद पर चार चौकों की मदद से 22 रन बनाये.