बेंगलुरु : बांग्लादेश के गोल्फर सिद्दिकुर रहमान को लगता है कि स्टार क्रिकेटर शाकिब अल हसन का राष्ट्रीय प्रतीक के रुप में उदय होना उनके देश के हर खिलाड़ी के लिए एक प्रेरणादायक कहानी की तरह है.
चौथे लुई फिलिप कप में कपिल देव की मालिकाना हक वाली टीम देव एलोरा पुणे की ओर से खेलने की तैयारी में जुटे सिद्दिकुर ने कहा कि शाकिब ने उनके देश में क्रिकेट के लिए किया वह वैसा ही गोल्फ के लिए करना चाहते हैं.
उन्होंने कहा हमारे देश के कितने खिलाडियों को प्रसिद्ध लीग में खेलने का मौका मिलता है. निश्चित तौर पर शाकिब का उदय हम लोगों के लिए एक प्रेरणास्रोत की तरह है. खुशी है कि मुझे भी लुई फिलिप कप में खेलने का अवसर मिला है जो भारत में गोल्फ के आईपीएल की तरह है. उन्होंने कहा कि लीग अधिकतर खेल का भविष्य हैं और उन्हें खुशी है कि भारत आईपीएल की तरह गोल्फ को लेकर भी आ रहा है.