कराची : पाकिस्तान के क्रिकेट प्रशंसकों को मंगलवार से जिंबाब्वे के खिलाफ लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में शुरु हो रही तीन वनडे मैचों की श्रृंखला के टिकट हासिल करने में परेशानी हो रही है.
दो टी20 मैचों के सभी टिकट बिकने के बाद प्रशंसक वनडे मैचों के लिए टिकटों की कमी की शिकायत कर रहे हैं. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने हालांकि घोषणा की है कि एक जानी मानी बेकरी फ्रेंचाइजी के आउटलेट पर टिकट उपलब्ध हैं.
बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा, हम जानने की कोशिश कर रहे हैं कि टिकटों की कमी है या नहीं और अगर है तो क्यों. पीसीबी ने पिछले हफ्ते ही बोर्ड के कार्यालय से लगभग 600 टिकट चोरी होने के मामले में एक कर्मचारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी.