चंडीगढ़ : भारतीय बल्लेबाजी की नयी सनसनी शिखर धवन को खुशी है कि वह अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरुआत में ही रन बनाने में सफल रहे और उन्होंने कहा कि वह अपनी इस शानदार फार्म को बरकरार रखना चाहते हैं.अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण के बाद से धवन बेहतरीन फार्म में हैं. उन्होंने इंग्लैंड में चैम्पियन्स ट्राफी में मैन आफ द सीरीज खिताब जीता और दिल्ली के इस आक्रामक बल्लेबाज ने कहा कि वह भविष्य में समझदारी भरा क्रिकेट खेलना चाहते हैं.
यहां चैम्पियन्स लीग टी20 के क्वालीफायर्स में हिस्सा लेने वाली आईपीएल टीम सनराइजर्स हैदराबाद के हाल में कप्तान नियुक्त किए गए धवन ने कहा, जब आप अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत में ही बड़ी पारियां खेलते हो तो आप आश्वस्त हो जाते हो क्योंकि यह काफी मुश्किल हिस्सा होता है और प्रत्येक खिलाड़ी अपने करियर की शुरुआत में नर्वस होता है. उन्होंने कहा, यह अच्छा है कि मैंने काफी अच्छी शुरुआत की और मैं इस फार्म को जारी रखना चाहता हूं और समझदारी भरा क्रिकेट खेलना चाहता हूं जिससे कि मेरे खेल में निरंतरता आये. भगवान मेहरबान रहा है और चीजें मेरे लिए काफी अच्छी रही हैं और मैं भविष्य में भी इसी तरह खेलना चाहता हूं.