नयी दिल्ली : बीसीसीआई की सीनियर चयन समिति ने 26 सितंबर से शुरु हो रही एनकेपी साल्वे चैलेंजर ट्राफी के लिये चोटिल सौरभ तिवारी की जगह आज उनके राज्य झारखंड के साथी खिलाड़ी इशांक जग्गी को टीम में शामिल किया.
झारखंड के बल्लेबाज तिवारी का कुछ हफ्ते पहले कंधे का आपरेशन हुआ था, उन्हें कल पैनल द्वारा घोषित ‘इंडिया रेड’ की टीम चुना गया था. बीसीसीआई ने विज्ञप्ति में कहा, ‘‘सौरभ तिवारी के कंधे का आपरेशन हुआ था इसलिये वह एनकेपी साल्वे चैलेंजर ट्राफी में नहीं खेल पायेंगे. ’’ इसके अनुसार, ‘‘अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने इंडिया रेड टीम में उनकी जगह इशांक जग्गी को चुना है. ’’