20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्‍या जाते-जाते चलेगा ”16 करोड़ी” युवराज का बल्‍ला ?

आईपीएल आठ में आज दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स का मुकाबला शीर्ष की टीम चेन्‍नई सुपर किंग्‍स से होने वाली है. लगातार अच्‍छे प्रदर्शन के दम पर चेन्‍नई की टीम अंक तालिका में टॉप पर बनी हुई है. वहीं दूसरी ओर मात्र चार मैच जीतकर सातवें नंबर पर स्थित दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स की टीम प्‍लेऑफ से बाहर होने की […]

आईपीएल आठ में आज दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स का मुकाबला शीर्ष की टीम चेन्‍नई सुपर किंग्‍स से होने वाली है. लगातार अच्‍छे प्रदर्शन के दम पर चेन्‍नई की टीम अंक तालिका में टॉप पर बनी हुई है. वहीं दूसरी ओर मात्र चार मैच जीतकर सातवें नंबर पर स्थित दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स की टीम प्‍लेऑफ से बाहर होने की तैयारी में है.

दोनों टीमों में अगर तुलना करें तो दिल्‍ली की टीम किसी भी मायने में चेन्‍नई सुपर किंग्‍स से कम नहीं है. इस टीम में मैच जीताऊ खिलाडियों की कमी नहीं है. लेकिन लगातार टीम के स्‍टार खिलाड़ी असफल हो रहे हैं. टीम में संतुलन की कमी दिख रही है. हालांकि कप्‍तान जेपी डुमिनी ने लगातार अच्‍छे प्रदर्शन से टीम को जीत दिलाने में कोई कमी नहीं की है. 12 मैचों में डुमिनी ने अब तक 341 रन और आठ विकेट लिये हैं. लेकिन कप्‍तान को छोड़ दिया जाए तो अधिकांश खिलाडियों ने निराश किया है.

युवराज सिंह जो काफी लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं, को सबसे अधिक किमत पर टीम ने खरीदा था. लेकिन युवराज सिंह ने अपनी प्रतिभा के विपरीत प्रदर्शन किया है. ज्ञात हो कि युवराज सिंह को डेयरडेविल्‍स की टीम ने 16 करोड़ में खरीदा. युवराज ने 12 मैचों में अब तक 205 रन बनाये हैं और एक विकेट लिये हैं. युवराज सिंह को सिक्‍सर किंग कहा जाता है लेकिन इस संस्‍करण में युवी के बल्‍ले से अब तक मात्र 8 छक्‍के लगे हैं.

ऐसा माना जा रहा था कि युवराज सिंह आईपीएल के रास्‍ते भारतीय टीम में प्रवेश की तैयारी में हैं. लेकिन युवराज सिंह के बल्‍ले ने खामोशी का चोला ओढ़ रखा है, उनका बल्‍ला साथ नहीं दे रहा है. ऐसे में अब तो साफ हो गया है कि युवराज सिंह की टीम इंडिया में इंट्री एक सपना बन गया है. आईपीएल आठ अपने अगले पड़ाव की ओर बढ़ रहा है. प्‍लेऑफ के अगले चरण में जाने के लिए टीमें अपना अंतिम प्रयास कर रही हैं, ऐसे में क्‍या युवराज सिंह का खामोश बल्‍ला अपनी खामोशी तोड़ेगा. क्‍या टीम जीत के साथ आईपीएल से विदा होगी. इन सारे सवालों का जवाब आज के महत्‍वपूर्ण मैच के बाद मिलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें