सुझोउ : भारत के जी सथियान ने अपना शानदार फार्म बरकरार रखते हुए विश्व टेबल टेनिस चैंपियनशिप के पुरुष एकल मुख्य ड्रा में प्रवेश कर लिया. विश्व रैंकिंग में 188वें स्थान पर काबिज सथियान ने आखिरी क्वालीफाइंग मैच में चिली के फेलिपे ओलिवारेस को 11 . 7, 11 . 8, 11 . 8, 11 . 4 से हराया.
मुख्य ड्रा में उनका सामना दुनिया के 64वें नंबर के खिलाड़ी स्वीडन के गेरेज पार से होगा.वहीं सानिल शेट्टी क्वालीफायर के आखिरी दौर में स्विटजरलैंड के एलिया शमिड से हारकर बाहर हो गये. उन्हें शमिड के हाथों 12 . 10, 13 . 15, 11 . 9, 6 . 11, 11 . 7, 13 . 15 , 9 . 11 से पराजय झेलनी पड़ी. पहले दौर में भारत के शीर्ष रैंकिंग वाले खिलाडी अचंता शरत कमल का सामना उत्तर कोरिया के पार्क सिन हयोक से होगा.
महिला वर्ग में मोउमा दास 69वीं रैंकिंग वाली रुस की मिखाइलोवा पोलिना से खेलेगी जबकि के शमिनी का सामना लिथुआनिया के रुता पास्काउकिने से होगा. विश्व रैंकिंग में 803वें नंबर पर काबिज मनिका बत्रा 36वीं रैंकिंग वाली जापान की हिरानो मियू से खेलेगी.