हैदराबाद : पूर्व भारतीय कोच गैरी कस्टर्न को इंडियन प्रीमियर लीग के सातवें सत्र के लिये आज दिल्ली डेयरडेविल्स का मुख्य कोच नियुक्त किया गया. दक्षिण अफ्रीका के इस 45 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर को टीम का भाग्य बदलने के लिये कोच बनाया गया है क्योंकि आईपीएल की सबसे लोकप्रिय फ्रेंचाइजी पिछले सत्र में आठवें स्थान पर रही थी. कस्टर्न ने राष्ट्रीय टीम को 2011 में विश्व कप में जीत दिलायी थी और टेस्ट टीम को नंबर एक स्थान पर ले गये थे.
हालांकि सहयोगी स्टाफ वही रहेंगे जिसमें एरिक सिमन्स सहायक कोच के तौर पर काम कर रहे हैं. टी ए शेखर टीम के मेंटर बने रहेंगे. मुश्ताक अहमद के भी एक बार फिर स्पिन सलाहकार बनने की उम्मीद है.
कस्टर्न ने कहा, ‘‘मेरे नाम की सिफारिश सिमन्स द्वारा की गयी थी और फ्रेंचाइजी के मालिकों से बात करने के बाद मैंने उन्हें अच्छा व्यक्ति पाया. मेरा काम खिलाड़ियों को अपना सर्वश्रेष्ठ करने में मदद करना होगा. सिमन्स की मौजूदगी से भी काफी मदद मिलेगी. ’’
उन्होंने कहा, ‘‘अपने परिवार के प्रति प्रतिबद्धताओं को देखते हुए अपने करियर के इस दौर में आईपीएल अच्छी चीज है. मेरा परिवार मेरी प्राथमिकता है और एक साल में तीन महीने आईपीएल को देना मेरे लिये ठीक रहेगा.’’ नव नियुक्त मुख्य कोच ने स्वीकार किया कि अच्छी टीम बनाने के लिये काफी सोच विचार करना होगा क्योंकि अगले साल आईपीएल सात से पहले नीलामी की जायेगी.