लंदन : जो रुट ने क्रीज पर पांव जमाकर वर्तमान एशेज श्रृंखला में दूसरी बार 50 का स्कोर पार किया लेकिन इस बीच आस्ट्रेलिया ने पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच के तीसरे दिन सुबह इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टेयर कुक का कीमती विकेट लिया.
पांच मैचों की श्रृंखला में 3-0 से आगे चल रहे इंग्लैंड ने लंच तक एक विकेट पर 97 रन बनाये थे. रुट ने 52 रन बनाये हैं जबकि जोनाथन ट्राट नौ रन पर खेल रहे हैं. रुट ने इससे पहले केवल एक बार 50 का स्कोर पार किया था. उन्होंने लार्डस में दूसरे मैच में अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 180 रन बनाये थे.
इंग्लैंड अब भी आस्ट्रेलिया से 395 रन पीछे है जिसने अपनी पहली पारी नौ विकेट पर 462 रन बनाकर समाप्त घोषित कर दी थी. उसकी पारी का आकर्षण शेन वाटसन ( 176 ) और स्टीवन स्मिथ (नाबाद 138) का करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा.
कुक का श्रृंखला में लचर प्रदर्शन हालांकि जारी रहा तथा ड्रिंक्स के तीन गेंद बाद हैरिस की कोण लेती गेंद पर उनके बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर ब्रैड हैडिन के दस्तानों में समा गयी. कुक ने 25 रन बनाये और रुट के साथ पहले विकेट के लिये 68 रन की साझेदारी की. रुट ने 145 गेंद पर अर्धशतक पूरा किया जिसमें आठ चौके शामिल हैं.