नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की हार से निराश क्रिकेट प्रशंसकों का मनोबल बढाने का प्रयास करते हुए कहा कि जीत और हार जीवन का हिस्सा हैं. उन्होंने इसके साथ ही पूरे विश्व कप के दौरान शानदार क्रिकेट खेलने के लिये भारतीय टीम की प्रशंसा भी की.
उन्होंने ट्वीट किया, जीत और हार जीवन का हिस्सा हैं. भारतीय टीम ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार क्रिकेट खेली. हमें उन पर गर्व है. मौजूदा चैंपियन भारत को आज सिडनी में विश्व कप सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 95 रन से हार का सामना करना पडा.