आकलैंड : न्यूजीलैंड के कोच माइक हेसन ने आज कहा कि विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंची टीमों को लेकर कोई संशय नहीं है क्योंकि चार सर्वश्रेष्ठ टीमें अब भी टूर्नामेंट में बची हुई हैं. मार्टिन गुप्टिल की नाबाद 237 रन की पारी की मदद से न्यूजीलैंड कल वेस्टइंडीज को 143 रन से हराकर सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चौथी और अंतिम टीम बना था.
न्यूजीलैंड मंगलवार को आकलैंड में पहले सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका से भिडेगा जबकि इसके दो दिन बाद भारत को सिडनी में ऑस्ट्रेलिया का सामना करना है. मीडिया में वेस्टइंडीज पर जीत सुर्खियां बनी और एक रेडियो स्टेशन ने तो अगले मंगलवार को राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने की मांग की जिससे कि पूरा देश दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबला देख सके.
न्यूजीलैंड के विश्व कप में लगातार सात जीत के साथ सेमीफाइनल में जगह बनाने के बाद कोच हेसन ने कहा कि उनकी टीम वनडे की शीर्ष टीमों में शामिल होने की हकदार है. हेसन ने कहा, चार सर्वश्रेष्ठ टीमों ने सेमीफाइनल में जगह बनाई है और मुझे नहीं लगता कि काफी लोग इससे असहमत होंगे.