19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिलकुल अलग तरह का खेल है टेस्ट क्रिकेट:गांगुली

कोलकाता : पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कहा है कि भारत को दक्षिण अफ्रीका में ए टीम की सफलता से अधिक उत्साहित नहीं होना चाहिए क्योंकि टेस्ट क्रिकेट बिलकुल अलग तरह की चुनौती है. उत्तराखंड बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आयोजित चित्रकला प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुए गांगुली ने कहा, ‘‘इसमें कोई शक नहीं […]

कोलकाता : पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कहा है कि भारत को दक्षिण अफ्रीका में ए टीम की सफलता से अधिक उत्साहित नहीं होना चाहिए क्योंकि टेस्ट क्रिकेट बिलकुल अलग तरह की चुनौती है.

उत्तराखंड बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आयोजित चित्रकला प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुए गांगुली ने कहा, ‘‘इसमें कोई शक नहीं कि दक्षिण अफ्रीका में मौजूदा श्रृंखला में भारत ए का अच्छा प्रदर्शन कर रहा है. लेकिन जब असल में टेस्ट श्रृंखला की शुरुआत होगी तो यह बिलकुल अलग तरह का खेल होगा. हम इस तथ्य से इनकार नहीं कर सकते कि आजकल हम अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं. लेकिन चीजें अभी की तुलना में मुश्किल होंगी.’’

गांगुली ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका में हालात तेज गेंदबाजी के अनुकूल होंगे इसलिए तेज गेंदबाज भारत के लिए काफी अहम होंगे. उन्होंने कहा, ‘‘दक्षिण अफ्रीका में गेंदबाजों का प्रदर्शन अहम होगा. हालात तेज गेंदबाजी के लिए आदर्श हैं. मौजूदा भारतीय गेंदबाज अच्छे हैं इसलिए यह अहम है कि वे लय बरकरार रखेंगे और दक्षिण अफ्रीका में अच्छा प्रदर्शन करें.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें