।। अजय विद्यार्थी ।।
कोलकाता : भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने मंगलवार को कहा कि इस वर्ष दिसंबर में भारत व पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच होंगे. वे लोग लगातार इस पर काम कर रहे थे. लंबे समय के बाद यह हो रहा है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के प्रमुख शहयार खान तथा बीसीसीआइ सचिव अनुराग ठाकुर के बीच 10 मार्च को बैठक हुई थी.
बासित ने कहा कि मैच या तो भारत में होगा या फिर यूएइ में. अभी तक स्थान का निर्धारण नहीं हुआ है. इसके पहले दिसंबर-जनवरी 2012-13 में दोनों देशों के बीच मैच हुआ था,लेकिन उसके बाद रिश्तों में खटास आने के बाद कोई मैच नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के बीच सेमी फाइनल हो.
और इसलिए वह क्वार्टर फाइनल में पाकिस्तान की जीत के लिए प्रार्थना कर रहे हैं. उनका कहना है कि भारत और पाकिस्तान के बीच की तल्खी को दूर करने एवं करीब लाने के लिए निरंतर संवाद की जरूरत है. कलकत्ता चेंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा आयोजित एक परिचर्चा को संबोधित करते हुए श्री बासित ने कहा कि बातचीत हर समस्या का समाधान है, पर जरूरी है कि बातचीत खुले मन से हो.
महानगर के तीन दिवसायी दौरे पर आये पाकिस्तानी उच्चयुक्त ने कहा कि भारत को पाकिस्तान से जो शिकायतें हैं, वैसी ही शिकायतें पाकिस्तान को भारत से भी हैं. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि दोनों देशों के नागरिकों को वीजा हासिल करने में जो दिक्कतें होती हैं, उसका हमें एहसास है, पर दोनों देश फिलहाल इस मुद्दे पर लचीलापन अपनाने की स्थिति में नहीं हैं, क्योंकि दोनों के बीच आपसी विश्वास की कमी है.
रिश्ते में मिठास लाने के लिए व्यापार सबसे अच्छा जरिया है. दोनों देशों के बीच व्यावसायिक संबंध मजबूत होंगे तभी आपसी विश्वास भी बढ़ेगा. श्री बासित ने बताया कि वह बुधवार को राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात करेंगे. यह एक औपचारिक मुलाकात होगी. मुख्यमंत्री के साथ होने वाली इस मुलाकात के दौरान वह बंगाल और पाकिस्तान के बीच व्यापारिक संबंधों को मजबूत बनाने की पहल करेंगे.
इससे पहले कलकत्ता चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष एसपी सहारिया ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते बढ़ाने के लिए व्यवसायिक समुदाय के बीच जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता है. इस अवसर पर पीके अग्रवाल, एसपी शर्मा, सुनील झुनझुनवाला इत्यादि भी मौजूद थे.