हैमिल्टन : भारत से मिली आठ विकेट की हार के बाद आयरलैंड के कप्तान विलियम पोर्टरफील्ड ने भारतीय गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन की तारीफ करते हुए कहा कि इस भारतीय ऑफ स्पिनर ने आज यहां अपनी गति में अच्छा परिवर्तन किया जो उनकी टीम को आईसीसी क्रिकेट विश्व कप मैच में 259 रन पर रोकने में अहम रहा.अश्विन ने आठ ओवर के अपने पहले स्पैल में सिर्फ 19 रन दिये और अंतत: उन्होंने 10 ओवर में 38 रन देकर दो विकेट हासिल किये.
मुझे लगता है कि उस समय हम कुछ अधिक आक्रामक थे लेकिन हमने जो हासिल किया उससे मैं खुश हूं. उन्होंने कहा, हमने अहम मौकों पर विकेट गंवाए, जब हमने गति बढ़ाई तो विकेट गिर गये. लेकिन पिछले मैचों में हम विकेट गिरने के बावजूद रन गति बढ़ाने में सफल रहे और ऐसा स्कोर बनाया जो टूर्नामेंट में काफी प्रतिस्पर्धी रहा.
भारत के मजबूत पक्ष के बारे में पूछने पर आयरलैंड के कप्तान ने कहा, मुझे लगता है कि उनके काफी मजबूत पक्ष हैं. आप देख सकते हैं कि वे किस तरह बल्लेबाजी कर रहे हैं. उन्होंने ठीक शुरुआत दी हैं और उनके पास ऐसे खिलाड़ी हैं जो बीच के ओवरों में लय बरकरार रख सकते हैं.