11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हार के बाद आयरलैंड के कप्तान विलियम पोर्टरफील्ड ने की अश्विन की जमकर तारीफ

हैमिल्टन : भारत से मिली आठ विकेट की हार के बाद आयरलैंड के कप्तान विलियम पोर्टरफील्ड ने भारतीय गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन की तारीफ करते हुए कहा कि इस भारतीय ऑफ स्पिनर ने आज यहां अपनी गति में अच्छा परिवर्तन किया जो उनकी टीम को आईसीसी क्रिकेट विश्व कप मैच में 259 रन पर रोकने में […]

हैमिल्टन : भारत से मिली आठ विकेट की हार के बाद आयरलैंड के कप्तान विलियम पोर्टरफील्ड ने भारतीय गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन की तारीफ करते हुए कहा कि इस भारतीय ऑफ स्पिनर ने आज यहां अपनी गति में अच्छा परिवर्तन किया जो उनकी टीम को आईसीसी क्रिकेट विश्व कप मैच में 259 रन पर रोकने में अहम रहा.अश्विन ने आठ ओवर के अपने पहले स्पैल में सिर्फ 19 रन दिये और अंतत: उन्होंने 10 ओवर में 38 रन देकर दो विकेट हासिल किये.

आयरलैंड के 260 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने शिखर धवन की 85 गेंद में 100 रन की पारी की मदद से आठ विकेट की जीत के साथ विश्व कप में लगातार नौवीं जीत दर्ज की.पोर्टरफील्ड ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रंेस में कहा, वह (अश्विन) अपनी गति में काफी अच्छी तरह से विविधता लाया. उसकी गेंदबाजी पर हमने कुछ विकेट भी गंवाये. यह अधिक स्पिन करने की जगह रन रोकने पर ध्यान दे रहा था लेकिन उसे पिच से अच्छी ग्रिप मिल रही थी.

मुझे लगता है कि उस समय हम कुछ अधिक आक्रामक थे लेकिन हमने जो हासिल किया उससे मैं खुश हूं. उन्होंने कहा, हमने अहम मौकों पर विकेट गंवाए, जब हमने गति बढ़ाई तो विकेट गिर गये. लेकिन पिछले मैचों में हम विकेट गिरने के बावजूद रन गति बढ़ाने में सफल रहे और ऐसा स्कोर बनाया जो टूर्नामेंट में काफी प्रतिस्पर्धी रहा.

भारत के मजबूत पक्ष के बारे में पूछने पर आयरलैंड के कप्तान ने कहा, मुझे लगता है कि उनके काफी मजबूत पक्ष हैं. आप देख सकते हैं कि वे किस तरह बल्लेबाजी कर रहे हैं. उन्होंने ठीक शुरुआत दी हैं और उनके पास ऐसे खिलाड़ी हैं जो बीच के ओवरों में लय बरकरार रख सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें