महेंद्र सिंह धौनी की पत्नी साक्षी धौनी उनके साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं गयी हैं, इसके पीछे दो कारण हैं. एक तो इस बार बीसीसीआई ने खिलाड़ियों के साथ उनकी पत्नी और गर्लफ्रेंड को ले जाने की इजाजत नहीं दी, वहीं दूसरी बात यह है कि साक्षी मां बनने वाली थीं और उन्होंने छह फरवरी को एक बच्ची को जन्म दिया है.धौनी की बेटी का नाम जिबा रखा गया है. धौनी दंपती की यह पहली संतान है, लेकिन अबतक धौनी अपनी बेटी से नहीं मिल सके हैं.
जब ऑस्ट्रेलिया में धौनी से यह पूछा गया था कि क्या वे विश्वकप छोड़कर बेटी से मिलने जायेंगे, तो उन्होंने कहा कि अभी मैं देश के लिए खेल रहा हूं. बाकी चीजें इंतजार कर सकती हैं, विश्वकप नहीं. धौनी की कही बातों के अनुसार साक्षी धौनी उनका इंतजार कर रही हैं. उन्होंने अपने ऑफिसियल ट्विटर एकाउंट पर इस बात को ट्वीट किया है. वे उनके इंतजार में दिन गिन रहीं हैं. इस इंतजार में उनका साथ दे रही हैं, उनकी बिटिया जिबा.
My countdown begins…..98 days left to meet u @msdhoni !!!!😃
— Sakshi Singh 🇮🇳❤️ (@SaakshiSRawat) December 23, 2014
https://twitter.com/SaakshiSRawat/status/572439231789850624
साक्षी ने दो मार्च को एक फोटो ट्विटर पर डाला है, जिसमें उनकी बेटी उनके हाथों को थामे हुए हैं. हालांकि इस तसवीर में बच्ची का चेहरा नजर नहीं आ रहा है. इस तसवीर में साक्षी ने मैसेज लिखा है-बंडल ऑफ ज्वॉय. साथ ही उन्होंने लोगों को बेटी के जन्म पर शुभकामनाएं देने के लिए धन्यवाद भी दिया है.
Welcome to the world beautiful Ziva! Mumma and Daddy adore you! Thanks for all of the well wishes! #BabyZiva
— Sakshi Singh 🇮🇳❤️ (@SaakshiSRawat) February 9, 2015