पर्थ : ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर जेम्स फाकनर ने कहा कि वह अफगानिस्तान के खिलाफ कल वाका में होने वाले विश्व कप 2015 के मैच में खेलने के लिए तैयार हैं.मांसपेशियों में खिंचाव के कारण यह 24 वर्षीय विस्फोटक बल्लेबाज और तेज गेंदबाज अब तक टूर्नामेंट में नहीं खेल पाया.
पिछले महीने पर्थ में त्रिकोणीय श्रृंखला के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की इंग्लैंड पर 112 रन की जीत के दौरान घायल होने वाले फाकनर ने कल वाका पर नेट्स पर कई ओवर किये और यदि उनका कोई प्रभाव नहीं पड़ता है तो वह अफगानिस्तान का सामना करने के लिए उपलब्ध रहेंगे.