पर्थ : विश्वकप के दावेदारों में शामिल मजबूत ऑस्ट्रेलियाई टीम का कल कमजोर मानी जाने वाली अफगानिस्तान के साथ होगी. अफगानिस्तान के लिए टूर्नामेंट का यह मैच बड़ी चुनौती साबित होगा.युद्ध की विभीषिका झेल चुके अफगानिस्तान का विश्व कप का सफर किसी परीकथा जैसा रहा है जिसमें उसने पिछले मैच में स्कॉटलैंड को एक विकेट से हराकर अपने संक्षिप्त क्रिकेट इतिहास का एक गौरवमयी पन्ना लिखा.
उन्होंने कहा , सभी को पता है कि सुरक्षा कारणों से संयुक्त अरब अमीरात हमारा घरेलू मैदान रहा है जहां की पिचें धीमी और स्पिनरों की मददगार है. वहीं ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में पिचें रफ्तार और उछालभरी हैं. अफगानिस्तान ने हालांकि विश्व कप के एक मैच में श्रीलंका के चार विकेट महज 51 रन पर उखाड़ दिये थे. स्कॉटलैंड के खिलाफ हरफनमौला प्रदर्शन करने वाले तेज गेंदबाज हामिद हसन और शापूर जदरान इसे बरकरार रखना चाहेंगे.
वहीं 96 रन की पारी खेलने वाले बल्लेबाज सामिउल्लाह शेनवारी का इरादा फिर बड़ा स्कोर बनाने का होगा. स्कॉटलैंड को हराने से पहले बांग्लादेश और श्रीलंका से हार चुका अफगानिस्तान अभी भी क्वार्टर फाइनल में प्रवेश की दौड़ में है. ऑस्ट्रेलिया को हराना उसके लिए लगभग असंभव है लेकिन अगर ऐसा होता है तो आधुनिक क्रिकेट का यह सबसे बड़ा उलटफेर होगा.
टीमें : ऑस्ट्रेलिया : माइकल क्लार्क ( कप्तान ), जार्ज बेली, डेविड वार्नर, आरोन फिंच, शेन वाटसन, स्टीवन स्मिथ, ब्राड हाडिन, ग्लेन मैक्सवेल, मिशेल मार्श, जेम्स फाकनेर, मिशेल जानसन, मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, पैट कमिंस, जेवियर डोहर्टी.