11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीनियर खिलाड़ी दिला सकते है विश्वकप में भारत को जीत : शेन वॉर्न

मेलबर्न : भारत और पाकिस्तान के बीच एडिलेड ओवल में होने वाले बहुप्रतीक्षित मुकाबले से दो दिन पूर्व महान स्पिनर शेन वार्न ने कहा है कि गत चैंपियन टीम इंडिया का इस मैच और टूर्नामेंट में भविष्य काफी हद तक सीनियर खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर निर्भर करेगा.विक्टोरिया पर्यटन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे […]

मेलबर्न : भारत और पाकिस्तान के बीच एडिलेड ओवल में होने वाले बहुप्रतीक्षित मुकाबले से दो दिन पूर्व महान स्पिनर शेन वार्न ने कहा है कि गत चैंपियन टीम इंडिया का इस मैच और टूर्नामेंट में भविष्य काफी हद तक सीनियर खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर निर्भर करेगा.विक्टोरिया पर्यटन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे वार्न ने कहा कि पिछले तीन महीने से ऑस्ट्रेलिया में खेल रही भारतीय टीम अब तक लय में नहीं आ पायी है.

वार्न ने कहा, वे काफी अच्छी फॉर्म में नहीं हैं. भारत यहां तीन महीने से है और कुछ दिन पहले ही उन्होंने अपना पहला मैच जीता. इस दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई ने कहा, भारत के पास कुछ सीनियर खिलाड़ी हैं और उनके पास काफी अनुभवहीन खिलाड़ी हैं लेकिन पाकिस्तान को लेकर चिंता की कोई बात नहीं है. वे पिछले छह महीने से काफी अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं. वार्न ने कहा, यह काफी बड़ा मुकाबला होगा.

इसके सारे टिकट बिक चुके हैं और विश्व कप की शुरुआत के लिए क्या शानदार सप्ताहांत है. एमसीजी पर ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड और एडिलेड ओवल पर भारत बनाम पाकिस्तान. विश्व कप 2011 में अपनी अगुवाई मंे भारत को विश्व कप दिलाने वाले कप्तान महेंद्र सिंह धौनी टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं.

टूर्नामेंट की ट्रॅफी कौन सी टीम जीतेगी इस बारे में पूछने पर वार्न ने चेताया कि विश्व कप में भविष्यवाणी नहीं की जा सकती.
उन्होंने कहा, यह अलग तरह का दबाव है. हार का डर, अगर हम हार गये तो क्या होगा, इस तरह की चीजें दिमाग में आती हैं. वार्न ने कहा, किसी टीम का दिन अच्छा है और भाग्य उसके साथ है तो कोई भी टीम किसी भी टीम को हरा सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें