मैनचेस्टर: एशेज श्रृंखला में रविवार को उस वक्त फिर विवाद पैदा हो गया जब ओल्ड ट्रैफर्ड में तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन खराब रोशनी की वजह से खिलाड़ियों को मैदान से बुला लिया गया.
पांच मैचों की इस श्रृंखला में 2-0 से पीछे चल रहे ऑस्ट्रेलिया को एशेज में फिर से मुकाबले में आने के लिए यह मैच जीतना जरुरी है.ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को शाम चार बजकर 36 मिनट पर खेल समाप्ति की घोषणा तक अपनी दूसरी पारी में सात विकेट के नुकसान पर 172 रन बना लिए थे जिससे उसे 331 रनों की लीड मिल गयी है.
खराब मौसम की वजह से आधिकारिक तौर पर शाम पांच बजकर 38 मिनट पर खेल समाप्ति की घोषणा की गयी.