नयी दिल्ली : आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में आज दिल्ली पुलिस ने चार्जशीट दायर कर दी. पुलिस ने चार्जशीट में 39 लोगों को आरोपी बनाया है, जिनमें से 10 फरार बताये गये हैं.
छह हजार के पृष्ठों के आरोपपत्र में कुल 39 व्यक्ति भादसं और मकोका के प्रावधानों के तहत धोखाधड़ी एवं साजिश के अपराध में आरोपी बनाए गए हैं.
दिल्ली पुलिस ने फिक्सिंग मामले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाडी श्रीसंत, चंदीला और चव्हाण को आरोपी बनाया है.साथ ही दाउद इब्राहिम और छोटा शकील को भी इस मामले में आरोपी बनाया है.