ऑकलैंड : श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच ऑकलैंड में खेले जा रहे तीसरे एकदिवसीय मैच में आज श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय किया. न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए 28.5 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 143 रन बनाये हैं. टेलर के आउट होने के बाद गुप्टिल 66 रन बनाकर खेल रहे हैं, लेकिन फिलहाल बारिश के कारण मैच बाधित है.