सिडनी : सिडनी टेस्ट की जब से शुरुआत हुई है, ऐसा लगता है जैसे रिकार्ड बनने और टूटने का सिलसिला सा चल पड़ा है. पहले कोहली ने गावस्कर और द्रविड़ का रिकॉर्ड तोड़ा, फिर स्टीवन स्मिथ ने सर डान ब्रैडमैन का रिकार्ड तोड़ा.
आज खेल के चौथे दिन भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में खेलते हुए अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान 1000 रन पूरे किये और इस तरह से 100 विकेट और 1000 रन का डबल पूरा करने वाले वे नौवें भारतीय क्रिकेटर बने.
अश्विन ने 50 रन की पारी खेली. इस तरह उन्होंने 44वां रन बनाते ही टेस्ट क्रिकेट में 1000 रन भी पूरे किये. वह पहले ही टेस्ट मैचों में 100 विकेट ले चुके हैं. उन्होंने बाद में ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में 105 रन देकर चार विकेट लिये जो विदेशी सरजमीं पर उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी है. अपना 24वां मैच खेल रहे अश्विन के नाम पर अब टेस्ट मैचों में कुल 1006 रन और 119 विकेट दर्ज हैं.
भारत की तरफ अश्विन से वीनू मांकड, कपिल देव, रवि शास्त्री, अनिल कुंबले, जवागल श्रीनाथ, हरभजन सिंह, जहीर खान और इरफान पठान 1000 या इससे अधिक रन तथा 100 या इससे विकेट लेने का डबल बना चुके हैं. अश्विन ने केवल 24वें टेस्ट मैच में यह अनोखा डबल बनाया. उनसे कम मैचों में यह कारनामा केवल इयान बाथम ( 21 मैच ) और वीनू मांकड ( 23 मैच) ने किया है.
अश्विन ने जो बर्न्स को आउट करके ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने विकेटों की संख्या भी 50 पर पहुंचायी. यह उनका ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दसवां टेस्ट मैच है. अश्विन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 50 या इससे अधिक विकेट लेने वाले आठवें भारतीय गेंदबाज हैं. कुंबले के नाम पर सर्वाधिक 111 विकेट लिये हैं. भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव ने तीन ओवर में 45 रन लुटाये और उनका स्ट्राइक रेट 15 रन प्रति ओवर रहा. यह पारी में कम से कम तीन ओवर करने वाले गेंदबाज का सबसे बुरा स्ट्राइक रेट है.
ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर ब्रैड हैडिन टेस्ट क्रिकेट में 250 विकेट लेने वाले आठवें विकेटकीपर बने. उन्होंने यादव का कैच लेकर यह उपलब्धि हासिल की.इस श्रृंखला में अब तक 24 अवसरों पर गेंदबाज एक पारी में 100 या इससे अधिक रन लुटा चुके हैं जो कि किसी एक श्रृंखला में सर्वाधिक बार से 100 से अधिक रन लुटाने का नया रिकार्ड है. ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लियोन ने पांच जबकि अश्विन ने चार पारियों में 100 से अधिक रन दिये हैं.