कराची : पाकिस्तान क्रिकेट का संकट खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है और अब इस्लामाबाद उच्च न्यायालय ने पीसीबी के कार्यवाहक अध्यक्ष नजम सेठी के सभी अधिकार छीन लिए हैं. इस्लामाबाद उच्च न्यायालय ने संवैधानिक रिट याचिका पर सुनवाई करते हुए पाकिस्तान चुनाव आयोग को आदेश दिया कि वह आज से 90 दिन के भीतर अध्यक्ष पद के लिए चुनाव कराए.
अदालत ने साथ ही अनिवार्य किया कि वही लोग चुनाव लड़ने के पात्र होंगे जो स्नातक होंगे और जिन्होंने प्रथम श्रेणी या टेस्ट क्रिकेट खेला होगा. अदालत ने 30 पन्ने के अपने फैसले में कुछ अन्य कड़े आदेश भी दिए हैं. इसमें पाकिस्तान के महालेखा परीक्षक को निर्देश दिया गया है कि वह पीसीबी के खातों का पिछले पांच साल का पूर्ण आडिट कराए.
साथ ही कहा गया है कि एक पत्रकार और क्रिकेट की समझ रखने वाला क्रिकेट प्रेमी भी राष्ट्रीय चयन समिति का हिस्सा होना चाहिए. अदालत ने साथ ही स्पष्ट किया कि देश में राष्ट्रपति की भूमिका सांकेतिक है और अगर कोई अधिकार है तो इसका इस्तेमाल प्रधानमंत्री को करना चाहिए.