11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपने प्रदर्शन से खुश नहीं हैं क्रिस रोजर्स

मेलबर्न : ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज क्रिस रोजर्स ने आज ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में अर्धशतक जड़ा,लेकिन वे इस बात से निराश हैं कि वे इस मैच में बड़ा स्कोर नहीं खड़ा कर सके. रोजर्स ने 57 रन बनाये जिसमें पांच चौके शामिल हैं. ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन पांच विकेट पर 259 रन बनाये.उन्होंने दिन […]

मेलबर्न : ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज क्रिस रोजर्स ने आज ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में अर्धशतक जड़ा,लेकिन वे इस बात से निराश हैं कि वे इस मैच में बड़ा स्कोर नहीं खड़ा कर सके.

रोजर्स ने 57 रन बनाये जिसमें पांच चौके शामिल हैं. ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन पांच विकेट पर 259 रन बनाये.उन्होंने दिन का खेल समाप्त होने के बाद संवाददाताओं से कहा, मैं वास्तव में निराश हूं. मैं मानता हूं कि तीन अर्धशतक किसी लिहाज से अच्छे हैं लेकिन साथ यह निराशाजनक भी है कि आप इस पर कितनी मेहनत करते हो और फिर आप खुद को इस स्थिति में ला देते हो. ऐसे में बड़ा स्कोर बन सकता था.

इस सलामी बल्लेबाज ने कहा, इसलिए जब आप इस तरह से आउट होते हो, तो यह काफी निराशाजनक होता है. मैं आज अच्छा महसूस कर रहा था और मेरा फुटवर्क भी अच्छा था. मैं वास्तव में बड़ा स्कोर बनाना चाहता था. रोजर्स पर बड़ा स्कोर बनाने का दबाव था लेकिन उन्होंने ब्रिसबेन में दोनों पारियों में अर्धशतक जमाये. यहां भी वह पचासा पूरा करने के बाद आउट हो गये.

उन्होंने कहा, यही नियति को मंजूर था. आप जानते हैं कि यदि आप रन नहीं बनाते हैं, तो आपकी आलोचना होगी. मैं इतना बेवकूफ नहीं हूं कि यह सोचता रहूं कि मैंने यह स्थान हासिल किया है और यह सम्मान है. मुझे इसका फायदा उठाते रहना होगा. रोजर्स ने शेन वाटसन के साथ 115 रन की साझेदारी की. उन्होंने इसके बारे में कहा, हमने साथ में खेलने का आनंद लिया. कुछ हंसी मजाक भी की और शायद हमारी अलग तरह की बल्लेबाजी शैली से हमें मदद मिली.

उन्होंने भारतीय गेंदबाजों की भी प्रशंसा की. रोजर्स ने कहा, उन्होंने निश्चित रूप से रणनीति के अनुसार गेंदबाजी की. वे कड़ी मेहनत कर रहे हैं और उन्होंने डेविड वार्नर का विकेट जल्दी हासिल कर दिया और दिन के आखिर में ब्रैड हैडिन को दबाव में रखा. उनकी गेंदबाजी में सुधार हो रहा है. रोजर्स ने कहा, मुझे उनमें ईशांत को खेलने में सबसे मुश्किल आती है क्योंकि वह कोण लेकर गेंदबाजी करता है और फिर भी गेंद को सीधी रख लेता है. मुझे आज वह सबसे बड़ा खतरा लगा. उसके स्पैल को अच्छी तरह से खेलना महत्वपूर्ण था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें