12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत पर भारी पड़ा छींटाकशी का प्रयास : मिशेल जानसन

मेलबर्न : ब्रिसबेन टेस्ट में शाब्दिक बाण का सामना करने वाले ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल जानसन ने कहा कि गाबा में पिछले हफ्ते छींटाकशी करने का भारत का प्रयास उसी पर भारी पड़ा. जानसन जब क्रीज पर उतरे तो ऑस्ट्रेलिया 247 रन पर छह विकेट गंवाने के बाद संकट में था और टीम भारत […]

मेलबर्न : ब्रिसबेन टेस्ट में शाब्दिक बाण का सामना करने वाले ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल जानसन ने कहा कि गाबा में पिछले हफ्ते छींटाकशी करने का भारत का प्रयास उसी पर भारी पड़ा.

जानसन जब क्रीज पर उतरे तो ऑस्ट्रेलिया 247 रन पर छह विकेट गंवाने के बाद संकट में था और टीम भारत के पहली पारी के 408 रन के स्कोर से 161 रन पीछे थी. करीबी क्षेत्ररक्षकों ने इसके बाद इस तेज गेंदबाज को परेशान करने का प्रयास किया. लेकिन जानसन ने कहा कि छींटाकशी ने उन्हें और अधिक मजबूत बनाया दिया और कप्तान स्टीव स्मिथ तथा उन्होंने 148 रन की साझेदारी कर डाली.

जानसन ने आज यहां कहा, मेरा ध्यान खेल से हट गया जो अच्छी चीज थी क्योंकि मेरा ध्यान इसके बाद स्कोरबोर्ड पर नहीं था. मैं क्रीज पर उतरकर अपने शाट खेलने में सफल रहा. मैं सकारात्मक इरादे के साथ खेलना चाहता था. उन्होंने कहा, खेल से पहले मैंने थ्रोडाउन का सामना किया था और यह उस तरह का सत्र नहीं था जैसा मैं चाहता था.

इसके बाद क्रीज पर उतरकर उनके कुछ खिलाडियों का सामना करना था और मुझे लगता है कि यह हमारे अनुकूल रहा. मैं अपना स्वाभाविक खेल खेलने में सफल रहा और किसी चीज को लेकर चिंतित नहीं था. यह खेल का हिस्सा है लेकिन मुझे लगता है कि इससे वे भटक गये. दूसरे टेस्ट में आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे जानसन ने मैच में 88 रन की पारी खेली जिससे ऑस्ट्रेलिया चार विकेट से जीत दर्ज करके चार मैचों की श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढत हासिल करने में सफल रहा.

जानसन ने कहा कि रोहित शर्मा ने सबसे अधिक छींटाकशी की लेकिन मैच में इस बल्लेबाज के खराब प्रदर्शन के कारण यह रणनीति भारत के ही खिलाफ गयी.उन्होंने कहा, मैंने शुरुआत में कुछ शब्द कहे और इसके बाद मैंने जाने दिया और सिर्फ रोहित शर्मा को देखकर मुस्कुराना शुरू कर दिया. वह काफी कुछ कह रहा था. मुझे नहीं लगता कि उसके लिए मैच काफी अच्छा रहा था और मुझे लगा कि वह थोड़ा हताश हो गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें