लंदन : एकदिवसीय श्रृंखला में श्रीलंका से 2-5 की शिकस्त मिलने के बाद इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टर कुक के खिलाफ बयानबाजी शुरू हो गयी है. पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने उन्हें अविलंब कप्तानी से हटाने की वकालत की है. इधर ऐसी खबरें भी मिल रहीं हैं कि एलिस्टेयर कुक को खराब फॉर्म के कारण विश्व कप से पहले इंग्लैंड की वनडे टीम की कप्तानी से हटाया जा सकता है.
इंग्लैंड के लिए पिछली 22 वनडे पारियों में कुक ने सिर्फ एक अर्धशतक जड़ा है और उनकी अगुवाई में टीम को श्रीलंका में वनडे श्रृंखला में 2-5 से शिकस्त झेलनी पड़ी.इंग्लैंड के चयनकर्ताओं ने कथित तौर पर शुक्रवार को हुई बैठक में कुक को कप्तानी से हटाने का फैसला कर लिया है.
डेली टेलीग्राफ ने कहा है कि इयोन मोर्गन को क्रिसमस के बाद ऑस्ट्रेलिया में होने वाली त्रिकोणीय श्रृंखला और फिर ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में फरवरी-मार्च में होने वाले विश्व कप के लिए टीम की कप्तानी सौंपी जा सकती है.
कोलंबो में मंगलवार को श्रृंखला हारने के बाद कुक ने कहा था कि अगर वह अपनी वनडे कप्तानी गंवाते हैं तो कोई शिकायत नहीं करेंगे. कुक ने जून 2012 से सिर्फ एक वनडे शतक लगाया है.