विश्वकप क्रिकेट 2015 के पहले इंग्लैंड की टीम को कप्तान बदल देना चाहिए. यह राय इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने दी है. उन्होंने कहा कि अगर इंग्लैंड विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन करना चाहता है तो उसे कप्तान को बदलना ही होगा.
हुसैन ने यह राय तब दी है कि इंग्लैंड की टीम श्रीलंका से एकदिवसीय श्रृंखला 2-5 से हार चुकी है. कुक ने इस श्रृंखला में बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया था. उन्होंने छह मैचों में 119 रन बनाये हैं.
नासिर ने कहा कि कुक को महीनों पहले कप्तानी से हटा दिया जाना चाहिए था. कुक को कप्तानी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी काफी कुछ सीखने की जरूरत है. उनका प्रदर्शन इतना लचर है कि उन्हें कप्तान बने रहने का कोई हक नहीं है.