ब्रिसबेन : ब्रिसबेन टेस्ट में भारतीय टीम के सदस्य तेज गेंदबाज उमेश यादव ने आज स्वीकार किया कि भारतीय गेंदबाज अपनी रणनीति से भटक गये और काफी शार्ट गेंदें डाली जिससे आस्ट्रेलिया को दूसरे क्रिकेट टेस्ट में वापसी का मौका मिल गया.
यादव ने तीसरे दिन के खेल के बाद पत्रकारों से कहा , सुबह के सत्र में हम अच्छी स्थिति में थे लेकिन उसके बाद हमने रन देने शुरू कर दिये. मिशेल जानसन और मिशेल स्टार्क ने स्टीव स्मिथ के साथ अच्छी साझेदारियां की. मुझे लगता है कि हमने 50 रन ज्यादा दे डाले.
उन्होंने कहा , सुबह के सत्र में गेंद नरम हो गयी थी और हमने सोचा कि हम लाइन और लैंग्थ से गेंदबाजी करेंगे. हमें दो विकेट भी मिले लेकिन उनके पुछल्ले बल्लेबाजों के आने के बाद हमने बाउंसर डाले. यादव ने कहा ,ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर तेज गेंदबाज शार्ट गेंद और बाउंसर डालने के लिए ललचाते हैं. हमने भी वही किया.
हमने बहुत ज्यादा शार्ट गेंदें डाली. उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के निचले क्रम के बल्लेबाजों पर अंकुश लगाने की भारत की रणनीति नाकाम रही क्योंकि वे बहुत आक्रामक हो गये थे.
उन्होंने कहा , कई बार आक्रामक होना सही होता है तो कई बार गलत भी हो जाता है. कई बार बल्लेबाज आक्रामक होकर खेलते हैं. नये बल्लेबाज आने पर हम उस पर दबाव डालने की कोशिश करते हैं लेकिन उन्होंने भी पलटवार किया. उन्होंने कहा ,यह तीसरा ही दिन है लिहाजा विकेट धीमा है लेकिन अभी भी गेंदबाजों को मदद मिल रही है. हमें कल बल्लेबाजी करनी होगी ताकि ज्यादा बढ़त ले सके.