13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एशेज के लिए ओनियंस की इंग्लैंड टीम में वापसी

लंदन: इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ट्रेंट ब्रिज में अगले हफ्ते से शुरु होने वाले पहले एशेज टेस्ट के लिए ग्राहम ओनियंस को 13 सदस्यीय टीम में शामिल करके अपने तेज गेंदबाजी आक्रमण को मजबूत किया है. टीम में पांच तेज गेंदबाज शामिल हैं. पिछले साल वेस्टइंडीज के खिलाफ एजबस्टन में अपना पिछला टेस्ट खेलने […]

लंदन: इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ट्रेंट ब्रिज में अगले हफ्ते से शुरु होने वाले पहले एशेज टेस्ट के लिए ग्राहम ओनियंस को 13 सदस्यीय टीम में शामिल करके अपने तेज गेंदबाजी आक्रमण को मजबूत किया है.

टीम में पांच तेज गेंदबाज शामिल हैं. पिछले साल वेस्टइंडीज के खिलाफ एजबस्टन में अपना पिछला टेस्ट खेलने वाले ओनियंस के अलावा यार्कशर के तेज गेंदबाजी आलराउंडर टिम ब्रेसनैन और जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्राड और स्टीवन फिन की तिकड़ी को टीम में शामिल किया गया है.

ब्राड कंधे की चोट के कारण एसेक्स के खिलाफ इंग्लैंड के अभ्यास मैच में नहीं खेले थे जबकि आफ स्पिनर ग्रीम स्वान को इस मैच में दायीं बांह में गेंद लगी थी लेकिन ये दोनों गेंदबाज फिटनेस टेस्ट पास कर चुके हैं. उम्मीद के मुताबिक निक काम्पटन को टीम से बाहर कर दिया गया है क्योंकि इंग्लैंड के राष्ट्रीय चयनकर्ता ज्यौफ मिलर कह चुके हैं कि कप्तान एलिस्टेयर कुक के साथ जो रुट पारी की शुरुआत करेंगे.

इंग्लैंड के महान क्रिकेटर डेनिस काम्पटन के पोते समरसेट के सलामी बल्लेबाज निक ने न्यूजीलैंड के खिलाफ इस साल की शुरुआत में लगातार दो शतक जड़े थे लेकिन न्यूजीलैंड ने जब इंग्लैंड का दौरा किया तो यह बल्लेबाज चार पारियों में 39 रन ही बना सका जिसके कारण उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें