11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत ने वेस्टइंडीज को 102 रन से हराया

WI 171/10 OVERS 34 IND 311/7 OVERS 50.00 पोर्ट आफ स्पेन: कप्तान विराट कोहली के धमाकेदार शतक की मदद से भारत ने त्रिकोणीय एकदिवसीय श्रृंखला में आज यहां वेस्टइंडीज को 102 रन से हरा दिया. भारत के 311 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की पूरी टीम 34 ओवर में 171 रन पर […]

WI 171/10 OVERS 34
IND 311/7 OVERS 50.00

पोर्ट आफ स्पेन: कप्तान विराट कोहली के धमाकेदार शतक की मदद से भारत ने त्रिकोणीय एकदिवसीय श्रृंखला में आज यहां वेस्टइंडीज को 102 रन से हरा दिया. भारत के 311 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की पूरी टीम 34 ओवर में 171 रन पर सिमट गयी.

विराट कोहली के धमाकेदार शतक की मदद से भारत ने त्रिकोणीय एकदिवसीय श्रृंखला में आज यहां वेस्टइंडीज के खिलाफ सात विकेट पर 311 रन बनाए.कोहली ने मध्यक्रम की एक और नाकामी के बीच कप्तानी पारी खेलते हुए 83 गेंद में 13 चौकों और दो छक्कों की मदद से 102 रन बनाए. वह पारी की अंतिम गेंद पर आउट हुए. इससे पहले शिखर धवन (69) और रोहित शर्मा (46) की सलामी जोड़ी ने 23 . 1 ओवर में 123 रन जोड़कर भारत को शानदार शुरुआत दिलाई लेकिन इस जोड़ी के टूटने के बाद भारत ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए.

कोहली की अगुआई में भारत हालांकि अंतिम 15 ओवर में 143 रन जोड़कर 300 रन के पार पहुंचने में सफल रहा. कोहली ने रविचंद्रन अश्विन (18 गेंद में नाबाद 25) के साथ सातवें विकेट के लिए 8 . 2 ओवर में 90 जबकि मुरली विजय (27) के साथ पांचवें विकेट के लिए 4 . 4 ओवर में 42 रन जोड़े.

वेस्टइंडीज के कप्तान डेरेन ब्रावो ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन धवन और रोहित की सलामी जोड़ी ने एक बार फिर भारत को शानदार शुरुआत दिलाई. धवन और रोहित ने पिछले आठ मैचों तीसरी बार शतकीय साङोदारी की और इस साल तीन शतकीय साङोदारी करने वाली पहली जोड़ी बनी.

दोनों ने वेस्टइंडीज के गेंदबाजों के खिलाफ सतर्क शुरुआत की. धवन ने चौथे ओवर में केमार रोच पर दो चौके मारे जबकि रोहित ने भी एक चौका जड़ा. धवन ने रोच के अगले ओवर में भी दो चौके मारे. दोनों ने 12 ओवर में टीम का स्कोर 50 रन तक पहुंचाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें