दुबई : न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच खेले गये पहले एकदिवसीय क्रिकेट मैच में नये खिलाड़ी हैरिस सोहेल की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी के दम पर पाकिस्तान ने पहले एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में न्यूजीलैंड को तीन विकेट से हरा दिया.
हैरिस ने 109 गेंद में 85 रन बनाने के साथ शाहिद अफरीदी के साथ सातवें विकेट के लिए 110 रन की साझेदारी की. अफरीदी ने 51 गेंद में 61 रन बनाये. पाकिस्तान ने छह विकेट 124 रन पर गंवा दिये थे लेकिन दोनों ने टीम को 247 रन के लक्ष्य तक पहुंचाया. पाकिस्तान ने पांच मैचों की श्रृंखला में 1- 0 से बढ़त बना ली है.
पाकिस्तान को आखिरी 13 गेंद में 13 रन चाहिए थे. अफरीदी 61 रन बनाकर आउट हो गये लेकिन सोहेल ने जिम्मी नीशाम को चौका लगाकर टीम को तीन गेंद शेष रहते जीत दिलायी.अफरीदी ने अपनी पारी में सात चौके और एक छक्का जड़ा. यह उनका 37वां वनडे अर्धशतक है.
इससे पहले रोस टेलर लगातार तीन मैचों में शतक जमाने वाले न्यूजीलैंड के पहले बल्लेबाज बन गये जिनकी पारी की मदद से न्यूजीलैंड ने सात विकेट पर 246 रन बनाये.टेलर का शतक पहले बल्लेबाजी का न्यौता पाने वाले न्यूजीलैंड की पारी का आकर्षण रहा. उन्होंने 135 गेंदों पर नौ चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 105 रन बनाये.
इस अनुभवी बल्लेबाज का वनडे में यह लगातार तीसरा और कुल 11वां शतक है. टेलर ने इससे पहले अपने पिछले दो वनडे मैच भारत के खिलाफ जनवरी में खेले थे जिनमें उन्होंने नाबाद 112 और 102 रन बनाये थे.टेलर से पहले पाकिस्तान के जहीर अब्बास और सईद अनवर तथा दक्षिण अफ्रीका के हर्शल गिब्स, एबी डिविलियर्स और क्विंटन डिकाक लगातार तीन वनडे में शतक जड़ने का कारनामा कर चुके हैं.
वहाब रियाज ( 57 रन देकर तीन विकेट ) और मोहम्मद इरफान ( 51 रन देकर दो विकेट ) की धारदार गेंदबाजी के सामने टेलर को छोड़कर बाकी कीवी बल्लेबाज जूझते हुए नजर आये. टेलर के बाद दूसरा सर्वोच्च स्कोर डेनियल विटोरी ( 27 ) का था. इन दोनों बल्लेबाजों ने सातवें विकेट के लिए 58 रन की साझेदारी की.
न्यूजीलैंड ने नियमित अंतराल में विकेट गंवाये लेकिन टेलर ने एक छोर संभाले रखा. शीर्ष क्रम में एंटन डेवसिच ( 26 ), डीन ब्राउनली ( 14 ) और कप्तान केन विलियमसन ( 10 ) ज्यादा देर तक नहीं टिक पाये. इससे कीवी टीम का स्कोर एक समय पांच विकेट पर 111 रन था.
निचले क्रम में विकेटकीपर बल्लेबाज ल्यूक रोंची ( 23 ), विटोरी और नाथन मैकुलम ( नाबाद 13 ) ने टेलर का कुछ देर तक साथ दिया. रोंची के साथ उन्होंने छठे विकेट के लिए 44 रन की साझेदारी की.
टेलर का शतक पहुंचना नाटकीय रहा. वहाब रियाज की गेंद उनके अंगूठे को चूमती हुई जबड़े पर लगी जिससे टेलर दर्द से कराह उठे. वह हालांकि रन के लिए दौड़े और उन्होंने वनडे में 11वां शतक पूरा किया. इससे पहले उन्होंने उमर गुल की गेंद पर छक्का और चौका लगाया था.