शारजाह : न्यूजीलैंड के बल्लेबाज ब्रेंडन मैकुलम एक साल में तीन दोहरे शतक जड़ने वाले चार बल्लेबाजों की जमात में शामिल हो गये हैं. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे और आखिरी टेस्ट में न्यूजीलैंड को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है.
उन्होंने फरवरी में भारत के खिलाफ दो दोहरे शतक जड़े थे. माइकल क्लार्क ( 2012 में चार दोहरे शतक ), रिकी पोंटिंग ( 2003 में तीन ) और डान ब्रैडमेन ( 1930 में तीन ) ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने एक साल में तीन या अधिक दोहरे शतक बनाये हैं. मैकुलम ने अपनी पारी में 21 चौके और 11 छक्के लगाये. उन्हें यासिर शाह ने पेवेलियन भेजा.