सिडनी : ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज फिलिप ह्यूज के घायल होने और अस्पताल में उनके सिर का ऑपरेशन किये जाने के बाद हंगामा बढ़ गया है. घटना के बाद घबराये न्यू साउथ वेल्स और साउथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाडियों को काउंसलिंग की पेशकश की गयी है.
बायें हाथ के इस बल्लेबाज को सेंट विन्सेंट अस्पताल ले जाया गया और रिपोर्टों के अनुसार स्थिति नाजुक बनी हुई है. सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर आज सीन एबोट के बाउंसर पर घायल होने के बाद वह कोमा में चले गये. शैफील्ड शील्ड के मैच में खेलते हुए साउथ ऑस्ट्रेलिया के ह्यूज न्यू साउथ वेल्स के गेंदबाज अबोट की गेंद सिर पर लगने से मुंह के बल नीचे गिर गये. ह्यूज को स्ट्रेचर में बाहर ले जाया गया और अस्पताल ले जाने के बाद उनका ऑपरेशन किया गया है.
इस घटना से दोनों टीमों के खिलाड़ी सकते में और घबराये हुए हैं क्योंकि उन्होंने 25 वर्षीय खिलाड़ी को मैदान पर बेहोश पडे देखा. ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर्स एसोसिएशन के हाल में नियुक्त मुख्य कार्यकारी एलिस्टेयर निकोलसन ने कहा, हम वास्तव में फिल को लेकर घटना की गंभीरता के बारे में सुनकर सकते में हैं.
हमें भरोसा है कि उन्हें सर्वश्रेष्ठ उपलब्ध उपचार मिल रहा है लेकिन इस घटना का उनके परिवार, मित्रों और उस समय मैदान पर मौजूद लोगों पर सीधा प्रभाव पडेगा. उन्होंने ईएसपीएनक्रिकइन्फो से कहा, इसलिए एसीए प्रभावित लोगों के लिये उचित काउंसलिंग की व्यवस्था करने के लिये सीए के साथ मिलकर काम कर रहा है. निश्चित तौर पर हमारी दुआएं उसके साथ है और एसीए के सभी सदस्य उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं.