नयी दिल्ली : जाने माने लग्जरी घडी ब्रांड ह्यूबलोट को अगले साल होने वाले विश्व कप के लिए आधिकारिक टाइमकीपर बनाया गया है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने इसकी घोषणा सिडनी में हुए कार्यक्रमों में की गई.
कार्यक्रम में ह्यूबलोट चैम्पियन एंबेसेडर हरभजन सिंह और आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेविड रिचर्डसन ने हिस्सा लिया जबकि सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान माइकल क्लार्क को भी ब्रांड एंबेसेडर घोषित किया गया. ह्यूबलोट पहली बार क्रिकेट के साथ जुडा है लेकिन इससे पहले वह कई अन्य खेलों के साथ करार कर चुका है.