मुंबई: आक्रामक बल्लेबाज यूसुफ पठान इंग्लैंड में चैम्यिन्स ट्राफी में भारतीय टीम के प्रदर्शन से काफी खुश हैं.
भारत ने चैम्पियन्स ट्राफी के फाइनल में जगह बनाई है. एक इकाई के रुप में टीम के प्रदर्शन से खुश पठान ने यहां गेमिंग सेंटर ‘स्मैश’ में संवाददाताओं से कहा, ‘‘टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है जबकि व्यक्तिगत तौर पर भी खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. मुझे गर्व है कि टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है विशेषकर यह कि सिर्फ दो या तीन खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे है वे एक इकाई के रुप में प्रदर्शन कर रहे हैं.
उम्मीद करता हूं कि टीम इसी तरह का प्रदर्शन जारी रखेगी.’’ बड़ौदा के इस खिलाड़ी ने सलामी बल्लेबाज शिखर धवन की भी तारीफ की जो टूर्नामेंट में अब तक 332 रन जोड़ चुके हैं.
उन्होंने कहा, ‘‘शिखर धवन ने प्रभावी प्रदर्शन किया है, वह काफी अच्छी बल्लेबाजी कर रहा है.’’ रोहित शर्मा और धवन की सलामी जोड़ी के बारे में पठान ने कहा, ‘‘वे काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. वे उसी तरह साझेदारी कर रहे हैं जैसे सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग या सहवाग और गौतम गंभीर ने जोड़ी बनाई. मैं उम्मीद करता हूं कि वे भी अच्छा प्रदर्शन करें और लंबे समय तक खेलें.’’