कराची : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को पाक दौरे के लिए क्रिकेट कीनिया के जवाब का इंतजार है. पाकिस्तान बोर्ड की ओर से कीनिया की टीम को लाहौर और फैसलाबाद में इस महीने पांच वनडे मैचों की श्रृंखला खेलने बुलाया है.
पीसीबी के एक अधिकारी ने कहा कि कीनियाई अधिकारियों को इस दौरे के लिये अपनी सरकार से सुरक्षा मंजूरी का इंतजार है. पीसीबी अधिकारी ने कहा , हमें उम्मीद है कि यह दौरा होगा और कीनियाई टीम 20 नवंबर को कराची आयेगी.
अगर यह दौरा होता है तो कीनियाई टीम मार्च 2009 के बाद पाकिस्तान का दौरान करने वाली पहली आईसीसी रैंकिंग वाली टीम होगी. उस समय श्रीलंकाई टीम पर आतंकवादी हमले के बाद से कोई टेस्ट टीम पाकिस्तान नहीं गई है.